Mehraj Malik News: जम्मू कश्मीर की सियासत में हलचल बढ़ गई है. दरअसल, डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में ये फैसला ले रहा हूं.
मेहराज मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, सरकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को अपना समर्थन वापस लेता हूं. यह निर्णय जम्मू और कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी."
'अब बहुत हो गया'इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "अब बहुत हो गया, सरकार के 9 महीने. आने वाले दिनों में बड़ा फैसला लिया जाएगा.जवाबदेह होने का समय. कार्रवाई करने का समय."