Mehbooba Mufti Shares Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर भारतवासियों में गुस्सा फूट-फूटकर भरा है. दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच हैदराबाद में लोगों ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि उसका नाम था- कराची बेकरी. 'भारत माता की जय' और 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए आक्रोशित भीड़ ने लाठियां लेकर 'कराची बेकरी' के बोर्ड और अंदर घुसकर सामान भी तोड़ डाला. साथ ही मालिक से मांग की कि अपनी दुकान का नाम बदल दें. इसपर अब महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान आया है.

महबूबा मुफ्ती ने हैदराबाद का यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''एक ओर जब हमारे देश के कट्टरपंथी लोग दुकानें तोड़ने में व्यस्त हैं, मस्जिदों पर बुलडोजर चला रहे हैं और सदियों पहले मर चुके मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर हिंसा करने में जुटे हैं. दूसरी ओर, औरंगजेब का हमनाम, पाकिस्तान का एयर वाइस मार्शल ऑरंगजेब अहमद अपनी सेना को मॉडर्न वॉरफेयर की ट्रेनिंग दे रहा है. 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह बहुत जरूरी समय है, जहरीली विचारधारा बदलिए और देश की असल चुनौतियों, असल प्राथमिकताओं पर ध्यान दीजिए. 

प्रदर्शनकारियों ने बेकरी में लगाया तिरंगाकराची बेकरी को तबाह करने जो प्रदर्शनकारी पहुंचे थे, उन्होंने वहां तिरंगा झंडा लगाया और भारत माता की जय के नारे लगाए. फिलहाल, बेकरी के कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं और कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है. 

कराची बेकरी के मालिक ने बताया था का कि वह एक भारतीय प्रतिष्ठान हैं और उन्हें पाकिस्तान से नहीं जोड़ा जा सकता. दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई समेत देश भर में उनकी 24 ब्रांच हैं.