Mehbooba Mufti on Kiren Rijiju and Omar Abdullah: देश में वक्फ कानून बनने के बाद भी विपक्ष लगातार अपनी आपत्ति दर्ज करा रहा है. इस बीच अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे और ट्यूलिप गार्डेन की सैर की थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की मुलाकात भी हुई. इसको लेकर अब विपक्षी दल पीडीपी की प्रमख महबूबा मुफ्ती ने हमला बोला है.
किरेन रिजिजू और उमर अब्दुल्ला की तस्वीरें शेयर कर महबूबा मुफ्ती ने लिखा, "संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रणनीतिक रूप से कश्मीर का दौरा करने का फैसला किया. भारत के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य के मुख्यमंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया. ऐसा लगता है कि यह कदम भारत भर के 24 करोड़ मुसलमानों को यह संकेत देने के लिए जानबूझकर उठाया गया था कि जब देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र का नेता उनके समर्थन में खड़ा हो, तो उनके विचारों का कोई महत्व नहीं रह जाता."
'समुदाय को हाशिए पर लाने का उत्सव मनाया जा रहा?'इतना ही नहीं, महबूबा मुफ्ती ने आगे लिखा, "एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की पृष्ठभूमि में किया गया यह दौरा समुदाय के हाशिए पर होने और शक्तिहीन होने का सार्वजनिक उत्सव जैसा लगा. मुख्यमंत्री के कार्यों ने न केवल मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव और असहायता की भावना को गहरा किया, बल्कि इस एकतरफा निर्णय को वैधता भी प्रदान की, जिसे व्यापक रूप से उनके हितों की उपेक्षा करने वाला माना जाता है."
'विधेयक अस्वीकार करने के लिए पारित करें प्रस्ताव'महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि आज संभवतः इस विधानसभा सत्र का अंत हो रहा है, इसलिए सत्तारूढ़ गठबंधन को राजनीतिक तमाशा लंबा करने के बजाय इस विधेयक को अस्वीकार करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए.
'मुसलमान की गरिमा का सौदा शर्मनाक'- इल्तिजा मुफ्तीवहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नेशनल कांफ्रेंस सरकार बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जानबूझकर विधानसभा को स्थगित कर दिया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वक्फ बिल की निंदा करने वाला कोई बहस या प्रस्ताव न हो. सत्ता के टुकड़ों के लिए नेशनल कांफ्रेंस द्वारा हर मुसलमान की गरिमा का सौदा किया जा रहा है. शर्मनाक."