Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बुधवार (9 अप्रैल) को शुरू होते ही सदन में वक्फ कानून के खिलाफ फिर हंगामा मच गया. नेशनल कांफ्रेंस के विधायक कागज लेकर वेल तक पहुंच गए. इसके जवाब में विपक्ष के विधायक भी सदन में नारेबाजी करने लगे. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. इस बीच जोरदार हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
दरअसल, बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस के विधायक मुबारक गुल ने वक्फ कानून पर बहस की मांग की. जबकि बीजेपी विधायकों ने बेरोजगारी पर बहस की मांग की. इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के विधायक वि वांट डिस्कशन आन वक्फ एक्ट के नारे लगाने लगे. इसके बाद पूरा सदन नारेबाजी और हंगामे से गूंज उठा
हंगामे के समय सदन में नहीं थे उमर अब्दुल्ला
जब नेशनल कांफ्रेंस के विधायक नारेबाजी करते हुए कागज लेकर सदन में वेल की तरफ बढ़े, उस समय सीएम उमर अब्दुल्ला सदन में मौजूद नहीं थे. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलााफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी विधायक बोले- 'ड्रामेबाजी बंद करो'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों की ओर से जारी नारेबाजी के बीच बीजेपी के विधायक यह कहते सुने गए कि ड्रामेबाजी बंद करो. इसके बाद नारेबाजी करते हुए बीजेपी के विधायक भी वेल में पहुंच गए.
वक्फ एक्ट पर कुछ लोग अशांति पैदा करना चाहते हैं- सुशील शर्मा
जम्मू और कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, "देश में कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं जो धार्मिक भावनाओं के आधार पर कुछ क्षेत्रों में अशांति पैदा करने की कोशिश करना चाहते हैं. मंगलवार को मुर्शिदाबाद में जो घटना सामने आई है वो भी उसी का हिस्सा है. अन्यथा, ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ संशोधन बिल से खुश हैं."
मुताहिदा मजलिस ए उलेमा की बैठक पर रोक
वहीं, मीरवाइज ए कश्मीर के मीरवाइज मंजिल को अधिकारियों ने सूचित किया कि वक्फ विधेयक के संबंध में मुताहिदा मजलिस ए उलेमा (MMU) की महत्वपूर्ण बैठक की इजाजत नहीं दी गई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मीरवाइज के निवास की ओर जाने वाली सभी गलियों और मार्गों को सील कर दिया गया है.
बता दें कि पारित वक्फ विधेयक के संबंध में मुस्लिम समुदाय की गंभीर चिंताओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से लद्दाख, कारगिल और जम्मू बेल्ट सहित जम्मू और कश्मीर के सभी जिलों से धार्मिक प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए घाटी पहुंचे थे.
सज्जाद लोन ने स्पीकर से की चैंबर में जाने की अपील
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा, "हमने मांग की है कि स्पीकर अस्थायी रूप से अपने चैंबर में वापस चले जाएं और मुबारक गुल फिलहाल कार्यभार संभाल लें. इससे हमारा काम हो जाएगा. हमने अविश्वास प्रस्ताव भी लाया है. अगर वह अपनी बात पर अड़े रहते हैं, तो मुझे लगता है कि अविश्वास प्रस्ताव सफल हो जाना चाहिए. अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक चाहेंगे तो वक्फ बिल पर चर्चा होगी."