Kashmir Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कश्मीर में इंडिया गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को कहा कि I.N.D.I.A की समर्थक पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने पीडीपी को मजबूर कर रही है कि कश्मीर की सभी तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करें. 


दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हाल में ऐलान किया था कि वह सभी तीनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडिया गठबंधन के तहत हुए सीट बंटवारे में जम्मू की दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दीं. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उन्होंने (नेशनल कॉन्फ्रेंस ने) हमारे लिए उम्मीदवार खड़ा करने और चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है.


'कश्मीर में सभी दलों का एकजुट होना जरूरी'- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उनकी पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर कुछ दिनों में अंतिम फैसला करेगा. मुफ्ती ने कहा कि केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद यहां राजनीतिक दलों के लिए एकजुट रहना वक्त की मांग है. उन्होंने कहा, 'युवा जेलों में हैं, हम अपनी आवाज नहीं उठा सकते, यहां तक कि कर्मचारियों के परिवार वाले भी कुछ नहीं कह सकते. यहां दमन का माहौल है. इसलिए ऐसे माहौल में हमारा एकजुट होना जरूरी है.'


'नेशनल कॉन्फ्रेंस का रवैया आहत करने वाला'
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व का रवैया निराशाजनक और आहत करने वाला है. उन्होंने कहा, 'जब इंडिया’ गठबंधन की बैठक हुई, तो मैंने वहां कहा कि चूंकि (नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए वह (सीट बंटवारे पर) फैसला करेंगे और इंसाफ करेंगे. मुझे उम्मीद थी कि वह पार्टी हितों को एक तरफ रख देंगे लेकिन उन्होंने कश्मीर में सभी तीन सीट पर चुनाव लड़ने का एकतरफा फैसला लिया.'


मुफ्ती ने कहा कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनसे संपर्क किया होता और फैसले का ऐलान करने से पहले पीडीपी से सलाह-मशविरा किया होता, तो उनकी पार्टी कश्मीर के व्यापक हित में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला कर सकती थी. लेकिन, जिस तरह उमर अब्दुल्ला ने हमें भरोसे में लिए बिना फैसले का ऐलान किया और यह कहा कि पीडीपी के पास कोई कार्यकर्ता या समर्थन नहीं है, इसलिए उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी. इससे मेरे कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची और उनका दिल टूट गया.


'उमर अब्दुल्ला की बात निराशाजनक'
महबूबा मुफ्ती उमर अब्दुल्ला की 8 मार्च 2024 की प्रेस कांफ्रेंस का जिक्र कर रही थीं, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस घाटी में सभी तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सहयोगी पीडीपी के लिए कोई भी सीट नहीं छोड़ेगी.


पीडीपी प्रमुख ने कहा, 'उमर ने जिस तरह से बात की, वह बेहद निराशाजनक था, वह मेरा नहीं बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं का अपमान था. तो, मैं अपने कार्यकर्ताओं से नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करने के लिए कैसे कह सकती हूं?' उन्होंने कहा, 'ये सबकुछ आसान नहीं है. हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे और इसे लोगों पर छोड़ देंगे. लोग यह फैसला करेंगे कि वे संसद में किसकी आवाज़ें चाहते हैं.'