PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने मैं हिंदुस्तान में रहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं उनको (पाकिस्तान) को क्यों नसीहत दूं जो मेरा मुल्क नहीं है. मैं अपने मुल्क के लीडरशिप को बता सकती हूं, सलाह दे सकती हूं, नसीहत नहीं दे सकती. मैं इस मुल्क में रहती हूं और मैंने कहा कि दोनों मुल्क गरीब हैं और दोनों डिफेंस बजट पर बहुत पैसा खर्च करते हैं.

पाकिस्तान बाहर के लोग पर चलता है- मुफ्ती

गुरुवार (12 जून) को पीडीपी चीफ ने कहा, "वो पैसा लोगों के भला के लिए खर्च होना चाहिए. क्योंकि हमारा मुल्क बड़ा मुल्क है. पाकिस्तान का ज्यादा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, उनके पास कुछ नहीं है. बाहर के लोन पर वो देश चलता है. लेकिन हमारा मुल्क बहुत बड़ा है. अगर ये इसी तरह जंग में उलझा रहा, हर वक्त अटैक हो गया, खुदा न खास्ता हादसा हो गया तो हमारे मुल्क के हालात, हमारे मुल्क में गरीबी ज्यादा बढ़ेगी."

अमरनाथ यात्रा पर क्या बोलीं?

केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा, "इसका जबाव तो बीजेपी वाले ही बेहतर दे सकते हैं. मैं क्या कहूं." अमरनाथ यात्रा पर उन्होंने कहा, "हमने अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि असली रखवाले कश्मीर के लोग हैं. पहलगाम के लोगों को अमरनाथ यात्रियों की रखवाली करनी है. उनकी देखभाल करनी है ताकि वो अच्छी तरह से आएं और अच्छी तरह से अपने घरों को वापस चले जाएं."

सरकार से की ये मांग

टूरिज्म के सवाल पर उन्होंने कहा, "होटल वालों ने लोन लिए हैं. टैक्सी वालों ने लोन लिए हैं. घोड़े वाले बेचारे परेशान हैं. अगर यात्रा अच्छी चली तो इंशाअल्लाह फिर टूरिज्म बढ़ेगा. मगर इसके साथ मेरी सरकार से गुजारिश है कि जिन लोगों ने लोन लिया है, कम से कम एक साल तक इन्हें राहत दी जाए. किश्त को कम किया जाए और थोड़ा समय दिया जाए."

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर जताया शोक

महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया प्लेन हादसे पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा, "बहुत अफसोस है. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार उसकी सही तरीके से जांच करेगी. ऐसा क्यों हुआ और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए."