Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बवाल जारी है. सरकार ने आज (बुधवार, 2 अप्रैल) ही लोकसभा में बिल को पेश किया. बिल पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा मुल्क भाईचारे के लिये जाना जाता है. बीजेपी के कारण आज मुसलमान के साथ जुल्म हो रहा है. 

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान ऐसे ही करके तबाही के रास्ते पर चला गया. आने वाले समय में पूरे मुल्क को भुगतना पडे़गा.'' मुफ्ती ने कहा, ''मुसलमानों को तंग करने की, मुसलमानों को बेइख्तियार करने की एक साजिश है. बीजेपी सरकार से हमें तो कोई उम्मीद नहीं है, 10-11 साल से हम देख रहे हैं कि किस तरह मुसलमानों को लिंच किया जाता है. मस्जिदें तोड़ी जाती है. कब्रिस्तान पर कब्जा करने की कोशिश की जाती है.''

हिंदुओं से महबूबा मुफ्ती की अपील

उन्होंने कहा, ''इस मुल्क के जो हिंदू भाई हैं, उन्हें सामने आना चाहिए. क्योंकि ये गांधी का मुल्क है. संविधान के हिसाब से चलना चाहिए. वो अगर नहीं चाहते हैं कि हम म्यंमार जैसे नहीं बनें, हमारे मुसलमानों के साथ वही हो, जो कश्मीरी पंडित कहते हैं कि हमारे साथ हुआ हुआ, तो उनको सामने आना चाहिए, जिसके लिए हम अभी भी शर्मिंदा हैं. बीजेपी की पॉलिसी है, मुल्क को ये लोग तोड़ रहे हैं. लेकिन इन्हें समझना चाहिए कि इन्हें भी जाना है. वक्फ बोर्ड को ओवरटेक करने की कोशिश हो रही है. मुझे लगता है कि इसे रोकना चाहिए.'' 

सरकार ने क्या कहा?

संसदीय कार्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने लोकसभा में कहा, ''अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो हम जिस संसद भवन में बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था.''  उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती, तो कई संपत्तियां गैर-अधिसूचित हो चुकी होतीं. इस बिल का विरोध करके नुकसान होने वाला है.  कांग्रेस की बात में मत आना आप लोग, ये लोग भी आपको दुआ देंगे. करोड़ों मुसलमान आपको दुआ देगा.''