वैष्णो देवी के बाद मचैल माता यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मचैल यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की आवाजाही स्थगित करने का आदेश दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी खराब मौसम संबंधी एडवाइजरी के बाद इस यात्रा को 5 से 7 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया.

Continues below advertisement

इसमें कहा गया है कि आम जनता और मचैल माता मंदिर जाने के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं या तीर्थयात्रियों को सूचित किया जाता है कि एहतियात के तौर पर मचैल माता मंदिर की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही 5 से 7 अक्टूबर, 2025 तक स्थगित रहेगी.

वैष्णो देवी यात्रा भी 3 दिन के लिए स्थगित

इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार (03 अक्टूबर) को तीन दिनों के लिए वैष्णो देवी यात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी. श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी खराब मौसम की एडवाइजरी के कारण 5-7 अक्टूबर तक जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित रहेगी. 

Continues below advertisement

8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान 1.70 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की. श्राइन बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी खराब मौसम की एडवाइजरी के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी." यात्रा 8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी.

लैंडस्लाइड में 34 लोगों की गई थी जान

माता वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधिकारिक चैनलों के जरिए अपडेट रहने की सलाह दी गई है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने के खतरे को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है. 26 अगस्त को भारी बारिश और विनाशकारी लैंडस्लाइड के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद 17 सितंबर को तीर्थयात्रा फिर से शुरू हुई थी. इस भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे.