Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ''पार्टी सभी उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी. हो सकता है उनमें मेरा नाम भी हो.'' इससे पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि सभी तीन सीटों के प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है और उमर अब्दुल्ला बारामुला सीट से  चुनाव लड़ेंगे.


बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडिया गठबंधन के तहत घाटी की सभी तीन सीट पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि जम्मू की दो और लद्दाख सीट पर ही गठबंधन कर रही है. श्रीनगर-पुलवामा-गांदरबल, बारामुला-कुपावाड़ा और अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव लड़ने वाली है.


प्रत्याशियों के एलान पर यह बोले उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने प्रत्याशियों के एलान पर पत्रकारों से कहा, ''सज्जाद लोन के अलावा किसने प्रत्याशी की घोषणा की है? मैंने कश्मीर की तीनों सीटों में से किसी सीट पर प्रत्याशी का नाम नहीं सुना है. हर कोई नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशियों के बारे में पूछ रहा है जैसे कि हर कोई केवल हमारा इंतजार कर रहा है. जब हमें लगेगा तब हम घोषणा करेंगे. यह संभव है कि नोटिफिकेशन के बाद घोषणा करें. ''






उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन  31 मार्च को राजधानी के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करने जा रहा है. इस रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी हिस्सा लेंगे. पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन का हिस्सा होने के कारण फारूक अब्दुल्ला रैली में प्रतिनिधि के रूप में जाएंगे. 


ये नेता भी इंडिया गठबंधन की रैली में आएंगे
इस रैली में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता पहुंचेंगे. कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी शरद चंद्र पवार के शरद पवार, शिवसेना-यूबीटी के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, सपा के अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव रैली में पहुंचेगे. इनके अलावा, टीएमसी के डेरेक ओ-ब्रायन, तिरुचि शिवा, जेएमएम से चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, लेफ्ट से सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि केजरीवाल की पत्नी  सुनीता केजरीवाल भी इस रैली में आएंगी पति का संदेश आम लोगों के लिए पढ़ेंगी. 


ये भी पढ़ेंजम्मू कश्मीर में किस पार्टी का समर्थन करेंगे उद्धव ठाकरे? पार्टी ने किया बड़ा ऐलान