Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (People's Conference) के चेयरमैन सज्जाद लोन (Sajad Lone) ने कहा कि उनकी पार्टी ने फिलहाल बारामूला से उम्मीदवार उतारा है और अगर अन्य स्थानों पर किसी के सपोर्ट की जरूरत होगी तो मांगी जाएगी और अगर सपोर्ट देना होगा तो देंगे. लोन ने साथ ही कहा कि उन लोगों को दोबारा संसद नहीं जाने देंगे जो वहां जाकर चुपचाप चले आते हैं. ऐसे लोगों को भेजना कश्मीरी लोगों पर जुल्म करना होगा. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सज्जाद लोन ने कहा, ''हम एक पार्टी हैं जो संघर्ष कर रही है जो किसी तरह आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. हम छोटी पार्टी हैं.ज्यादा लंबी हम फेंकते नहीं हैं. हमारी जितनी कद है उतनी ही बात करते हैं. फिलहाल हम बारामूला से शुरुआत कर रहे हैं. पार्टी ने बारामुला से मेरा नाम आगे किया है और उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.  बाकी जगहों पर हमें लगेगा कि हम खुद जीत सकते हैं तो लड़ेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो सपोर्ट मांगेंगे किसी को सपोर्ट देना पड़ा तो देंगे. हमें लगता है कि जो लोग 30-40 से साल से संसद जा रहे हैं वे चुपचाप करके आ जाते हैं. ये जुल्म होगा कश्मीरी  लोगों पर, यह उनकी बेज्जति होगी कि अगर इन लोगों को दोबारा भेजें. उनको दोबारा नहीं जाने देंगे.''






जम्मू में प्रत्याशी नहीं उतारेगी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस
बता दें कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने दो दिन पहले कहा था कि वह कश्मीर घाटी में अन्य दो सीटों पर उचित समय पर फैसला करेगी, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. यह दूसरी बार होगा जब अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने लोन लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. पार्टी के महासचिव इमरान अंसारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्टी द्वारा मुझे पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करने और आगामी संसदीय चुनावों में सर्वोत्तम संभव रास्ता तय करने के लिए सौंपे गए कर्तव्य के तहत मैंने पिछले दो हफ्तों में व्यापक चर्चा की है. मैंने सभी निर्वाचन क्षेत्र प्रमुखों और ब्लॉक स्तरीय नेताओं से मुलाकात की.’’


उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ उनकी चर्चा के आधार पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने बारामूला संसदीय सीट से लड़ने और एक उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है.  अंसारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने बारामूला संसदीय सीट के लिए पार्टी अध्यक्ष सज्जाद लोन की उम्मीदवारी का पूरी तरह समर्थन किया है. 


ये भी पढ़ेंJammu Kashmir: सीटों पर कांग्रेस के साथ पहले दौर की चर्चा बेनतीजा, उमर अब्दुल्ला बोले- 'मैं हमेशा कहता हूं कि...'