Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी प्रवासियों के लिए जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अधिकारियों के अनुसार, कश्मीरी प्रवासियों के लिए चार मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए 1.13 लाख से अधिक कश्मीरी प्रवासी पंजीकृत हैं.


13 मई को श्रीनगर, 20 मई को बारामूला और 25 मई को अनंतनाग लोकसभा सीट पर मतदान होगा. इन सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी प्रवासियों को मतदान के दिन व्यक्तिगत रूप से वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरियों के लिए राजधानी दिल्ली में ईसीआई ने चार अलग-अलग स्थानों पर विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं.


यहां बनाए गए हैं मतदान केंद्र
ये बूथ पृथ्वीराज रोड पर कश्मीर रेजिडेंट कमीशन, शालीमार बाग में कश्मीर किसान घर, दिलशाद गार्डन में अर्वाचिन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और दिल्ली के नजफगढ़ में जीजीएसएसएस पापरावत में स्थित हैं. पहली बार ईसीआई ने पात्र कश्मीरी प्रवासियों को इन विशेष बूथों तक आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन प्रदान करने का निर्देश दिया है.


कश्मीरी प्रवासियों में मतदान के लिए बढ़ी दिलचस्पी
कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं के सहयोग के लिए लिए नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर कार्यालय बनाया गया. यहां एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. इससे ऑफलाइन और ऑनलाइन मतदाताओं की सहायता की जा रही है. इसके अलावा, जागरूकता बढ़ाने और राजधानी में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई बैठकें भी की गई हैं. अधिकारी ने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी भी प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए घर-घर जा रहे हैं. इसकी वजह से पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार मतदाताओं के नामांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 


आंकड़ों के अनुसार, बारामूला संसदीय क्षेत्र के लिए 65 फॉर्म-एम और 4 फॉर्म-12सी प्राप्त करने के साथ-साथ लगभग 169 मतदाताओं ने पंजीकृत किया है, श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए 183-फॉर्म एमएस और 8-फॉर्म 12सी प्राप्त करने के साथ-साथ 480 मतदाताओं ने पंजीकृत करवाया है, जबकि अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक 40-फॉर्म एमएस प्राप्त करने के साथ-साथ 95 मतदाताओं ने पंजीकृत करवाया है. अधिकारी ने कहा कि कश्मीरी प्रवासी आगामी चुनावों में भाग लेने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इन चुनावों के दौरान भारी मतदान की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: J&K Lok Sabha Elections: 'मुझे डर लगता है, क्या ये देश…', संविधान का जिक्र कर बोले फारूक अब्दुल्ला