Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में हलचल जारी है. इस बीच फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने कहा है कि पार्टी कश्मीर घाटी की सभी 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही NC ने कहा कि वह जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की तीन सीटों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है.  एनसी ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ये बयान दिए हैं.


नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी विपक्षी पार्टियों के 'इंडिया' गठबंधन में शामिल है.एनसी के प्रांतीय अध्यक्ष (कश्मीर) नासिर असलम वानी ने कहा 'नेशनल कॉन्फ्रेंस' घाटी से तीन लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.


पीडीपी का निशाना


नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस एलान ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक नेता ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्म पर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का कदम पीठ में छुरा घोंपने जैसा है. 


उन्होंने कहा कि जो सामूहिक लड़ाई चाहते थे, उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक बड़े उद्देश्य और जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित के लिए काम कर रहे थे. नेता ने कहा, ''उनकी पार्टी कुछ दिनों में घाटी की तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर फैसला लेगी.''


बीजेपी 2 सीटों पर कर चुकी है उम्मीदवारों का एलान


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. 2019 के चुनाव में इनमें से तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती थी. वहीं दो सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने जुगल किशोर शर्मा को जम्मू से उम्मीदवार बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को उधमपुर सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही नेताओं ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.


Gujarat Politics: गुजरात में कांग्रेस को 3 दिनों के भीतर तीसरा झटका, अब ये विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी