Jammu Kashmir Latest News: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में बीते दो-तीन दिनों से तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति को देखते हुए अब प्रशासन स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी (Winter Vacation) का एलान करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों को लेकर प्रशासन को एक प्रस्ताव भेजा गया है. 


कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर वी के भिदुरी ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी घोषित करना आसान है लेकिन यह भी सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि बच्चों की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो. भिदुरी ने कहा, ''हमें दोनों चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है. हमें बोर्ड परीक्षाओं समेत कई चीजों पर विचार करना होगा. जिस तरह से मौसम में बदलाव हुआ है. शीतकालीन छुट्टी पर विचार किया जा रहा है. एक या दो दिन में औपचारिक घोषणा की जाएगी.''


चरणबद्ध तरीके से बंद होंगे स्कूल
अधिकारियों ने बताया कि जैसा पहले किया गया है, उसी अनुरूप स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने किया जा सकता है. हम एक बार में सभी कक्षाएं बंद नहीं कर सकते हैं. शुरुआत में प्राइमरी स्कूल बंद कर सकते हैं , फिर मिडल स्कूल बंद किया जाएगा और बाद में सीनियर सेकेंड्री स्कूल बंद किए जा सकते हैं. ऐसी  संभावना है कि प्राइमरी स्कूल इस सप्ताह के अंत तक ही जारी रहेंगे.


श्रीनगर में सुबह वक्त घना कोहरा
बता दें कि कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में रविवार रात से काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, श्रीनगर में पारा लगातार गिर रहा है. जहां पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था. पिछले तीन दिनों से सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है. क्या स्कूलों में हीटिंग की व्यवस्था की जा रही है, इस सवाल पर डिविजनल कमिश्नर ने कहा,  “हम सामान्य निर्देश जारी नहीं कर सकते क्योंकि कुछ स्कूलों में हीटिंग की व्यवस्था अच्छी है लेकिन कुछ में नहीं. हमने स्कूलों को इस बारे में जागरूक किया है.''


ये भी पढ़ें-  Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के DGP का दावा- बीते पांच साल में आई आतंकवाद की घटनाओं में कमी