जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव की समस्या के साथ बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बारिश के बाद जम्मू आईआईआईएम परिसर में भारी जलभराव हो गया है. सूचना मिलते ही SDRF की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए छात्रों को निकाला गया. उधर, भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है. 

जम्मू IIIM परिसर में भारी जलभराव को लेकर एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया, "रविवार (24 अगस्त) को सुबह से, जब हमें पता चला कि यहां भारी बारिश हुई है और बाद में नहर का पानी भी ओवरफ्लो हो गया, तो इस इलाके में जलस्तर काफी बढ़ गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिविल डिफेंस के कर्मी भी यहां पहुंच गए हैं. फंसे हुए छात्रों को निकाल लिया गया है.''

पानी भरने के बाद 40 से 42 लोगों को निकाला- SDRF

जम्मू स्थित आईआईआईएम परिसर में पानी भरने को लेकर एसडीआरएफ अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने कहा, "यहां तीन टीमें तैनात थीं. बच्चों समेत लगभग 40 से 42 लोगों को बचाया गया है. एक और वोट अभी-अभी अन्य लोगों को लाने के लिए गई है. मैं सुबह से लगातार काम कर रहा हूं. यह बादल फटने की घटना नहीं है, बल्कि भारी बारिश की वजह से पानी का निकास नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी है."

आधी कार पानी में डूब चुकी थी- स्थानीय

वहीं, एक स्थानीय महिला ने बताया, "सुबह के करीब 6 बजे थे. हम अंदर सो रहे थे. मैंने अपने बेटे से कहा कि भारी बारिश हो रही है, बाहर जाकर पानी का स्तर देखो. उसने कहा कि नहीं मां, कुछ नहीं, आप वापस सो जाइए लेकिन मैं खुद उठकर बाहर गई. मैंने देखा कि हमारी कार, जो बाहर खड़ी थी, आधी पानी में डूब चुकी थी."

बारिश को लेकर आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह

जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में संभावित लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात से निपटने को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है. आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. प्रभावित इलाकों में जल निकासी, पानी और बिजली जैसी जरूरी सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ ही स्थितियों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.