Jammu-Kashmir Electricity News: जम्मू-कश्मीर विद्युत वितरण निगम ने अपने उपभोक्ताओं से बकाया वसूल करने की कवायद तेज कर दी है और अब तक करीब 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं. इसके साथ ही बिजली निगम ने निर्देश जारी किया है कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
जम्मू विद्युत वितरण निगम ने जम्मू संभाग में 3600 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने का लक्ष्य रखा है और अब तक महज 1700 करोड़ की राशि ही जुटा पाई है. निगम ने अपने उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए अपने अभियान में तेजी लाई है. बीते दो दिनों में बिजली विभाग ने करीब 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं और सभी को हिदायत दी है कि जल्द ही अपना बकाया बिजली बिल समय पर जमा कराएं.
वित्त वर्ष समाप्ती में ढाई महीने शेष
दरअसल बिजली निगम ने जम्मू में उपभोक्ताओं को बकाया बिजली जमा करने का जो समय दिया था, उसे अवधि के समाप्त होते ही निगम ने अपना अभियान तेज कर दिया है. निगम अपने अलग-अलग डिवीजन में 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रही है. बोर्ड का कहना है कि 18 जनवरी के बाद जम्मू संभाग की सभी डिविजनों में राजस्व वसूली का अभियान तेज होगा. मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने मैं अब सिर्फ ढाई महीने शेष रह गए हैं ऐसे में बिजली निगम राजस्व वसूली के लक्ष्य से काफी दूर है.
3600 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य
जम्मू संभाग में 3600 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि निगमअब तक सिर्फ 1700 करोड़ रुपये ही जुटा पाया है. वहीं निगम ने एक बार फिर उपभोक्ताओं से अपील की है कि सर्दी में बिजली कनेक्शन काटने से बचने के लिए वह जल्द से जल्द अपना बिल जमा करवाए.
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी