Jammu Kashmir Police: जम्मू के सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा में 10 अप्रैल को पुलिस दल पर हुए हमले के आरोपी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जम्मू पुलिस आरोपी को अमृतसर से ला रही थी और रास्ते में भागने की कोशिश करते हुए आरोपी की मौत हो गई.
जम्मू पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार (21 अप्रैल) को जम्मू से एक पुलिस पार्टी बाबा बटाला अमृतसर दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. जिन दो आरोपियों को जम्मू पुलिस पकड़ने के लिए अमृतसर पहुंची उनके नाम मुस्ताक अली उर्फ राज अली उर्फ बच्चू डॉन और एक उसका साथी शामिल है. इन दोनों आरोपियों पर जम्मू कठुआ और सांबा में अनेक धाराओं के तहत अनेक मुकदमे दर्ज थे.
हथियार छीन कर भागने की कर रहे थे कोसिसपुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जब इन दोनों आरोपियों को लेकर अमृतसर से जम्मू की तरफ पुलिस पार्टी आ रही थी तो बच्चू डॉन ने रास्ते में पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई. जैसे ही दोनों आरोपी गाड़ी से उतरे उन्होंने अपनी साथ जा रही पुलिस पार्टी पर न केवल हमला किया बल्कि उनके हथियार छीनने की भी कोशिश की. दरअसल इन दोनों आरोपियों की कोशिश पुलिस के शिकंजे से भाग निकलने की थी.
गंभीर रूप से हो गया घायलवहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभाला और इसी दौरान बच्चू डॉन, जो पुलिस की ग्रुप से भागने की कोशिश में था सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान चार पुलिस वालों को भी मामूली चोटे आई.
जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया गया मृत घोषित पुलिस के मुताबिक घायल अपराधी को तुरंत ही जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया. इस मामले में जम्मू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Jammu: गुरुग्राम में होटल मालिक की हत्या के बाद जम्मू में छिपे थे आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार