Jammu Latest News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल मालिक की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में शामिल दो फरार आरोपियों को जम्मू से गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे और जम्मू शहर के एक होटल में छिपे हुए थे.
पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. 19 अप्रैल को जम्मू पीसीआर को एक गोपनीय सूचना मिली कि गुरुग्राम के हत्या मामले में के दो आरोपी जम्मू में छिपे हुए हैं. इन दोनों आरोपियों पर पुलिस स्टेशन पटुआडी, गुरुग्राम, हरियाणा में एफआईआर संख्या 108/2025 के तहत मामला दर्ज है.
यह मामला धारा 103(1), 3(5), 61 बीएनएस और 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय ऋतिक पुत्र रवि, निवासी जटुआली तहसील पटुआडी और 24 वर्षीय मोहित पुत्र सीता राम, निवासी जटुआली तहसील पटुआडी, जिला गुरुग्राम, हरियाणा के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी सूचना के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि ये दोनों आरोपी पुलिस पोस्ट हरि मार्केट, जम्मू के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक होटल में छिपे हुए हैं.
इसके बाद पुलिस पोस्ट हरि मार्केट की एक टीम ने एसडीपीओ सिटी नॉर्थ और एसपी सिटी नॉर्थ जम्मू की निगरानी में, हरियाणा के पटुआडी स्थित क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के साथ मिलकर हरि मार्केट क्षेत्र के होटलों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान हत्या के इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों को हरियाणा पुलिस को सौंपा गया
गिरफ्तारी के बाद जम्मू पुलिस ने दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत हरियाणा पुलिस को सौंप दिया. हरियाणा पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी को संभव बनाने के लिए जम्मू पुलिस द्वारा दी गई सहायता और समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की.
ये भी पढ़ें- जम्मू के रामबन में भूस्खलन के बाद DC और IG का दौरा, अफसरों को ट्रैफिक और राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश