Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इस हफ्ते गर्मी से राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जहां जम्मू संभाग में मंगलवार से शुक्रवार तक बादल छाने और कई जगहों पर बारिश के आसार हैं, वहीं कश्मीर संभाग में भी गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे. इसकी वजह से दोनों ही जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे गर्मी के प्रकोप में कमी आएगी. बारिश का सबसे ज्यादा असर कश्मीर संभाग में देखने को मिलेगा. शनिवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ अभी प्रदेश में लू चलने की स्थिति बनती नहीं दिख रही है.

इस हफ्ते कश्मीर संभाग में ऐसा रहेगा मौसम

श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. मंगलवार से शुक्रवार तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 45 है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.

वहीं गुलमर्ग में सोमवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां सोमवार से शनिवार तक आसमा में बादल के छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. 24 अप्रैल से मौसम साफ हो सकता है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई अच्छा श्रेणी में 11 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम और एक्यूआई ऐसा ही रहने वाला है.

जम्मू संभाग में हो सकती है बारिश

जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. 19 से 22 अप्रैल तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद फिर से आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 37 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.

कटड़ा में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. 19 से 22 अप्रैल तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और बारिश की भी संभावना है. इसके बाद फिर आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 17 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम और एक्यूआई इसी तरह का रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Jammu Kashmir News: बीजेपी का संविधान पर चला बुलडोजर अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गया है- महबूबा मुफ्ती

Jammu- Kashmir News: कश्मीर में हिंदू समुदाय को आतंकवादियों की धमकी पर बीजेपी ने जताई चिंता