मौसम विभाग में 24 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. सोमवार (21 जुलाई) शाम से ज्यादा बारिश के चलते प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं.
मौसम विभाग ने 21 से 24 जुलाई तक भारी बारिश के साथ-साथ चट्टानें खिसकने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग में इस दौरान निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ध्यान रखने और नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को एडवाइजरी का पालन करने की बात कही है.
10 जिलों में लगातार हो रही बारिशवहीं, खराब मौसम की इस चेतावनी के चलते जम्मू के रियासी जिले ने मंगलवार (22 जुलाई) को जिले के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी का असर सोमवार शाम से ही देखा गया. सोमवार शाम से ही जम्मू समेत संभाग के 10 जिलों में लगातार बारिश होती रही जिसके चलते संभाग की सभी नदियां उफान पर हैं.
नदियों में बढ़ा जलस्तरपुंछ और राजौरी में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते नदियों के आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है. वही पूंछ में ही एक स्टेट हाईवे पर चट्टाने खिसकने से हाईवे बाधित हो गया है. खराब मौसम का असर कठुआ में भी देखा गया जहां पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते नदिया उफान पर है.
एडवाइजरी जारीअगर जम्मू से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की बात करें तो ट्रैफिक विभाग ने इस राजमार्ग पर जाने वाले सभी यात्रियों को सिंगल लाइन में चलने के निर्देश दिए हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते इस हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार में कमी आई है और फिसलन के चलते यात्री ड्राइवर संभलकर गाड़ी चला रहे हैं.
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जम्मू की जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जम्मू के साथ-साथ सभी जिलों में एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.