कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के लिए कूच किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंगलवार को दिल्ली में इस मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी. इस मांग को दिल्ली में उठाने के लिए जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली का रुख किया.
मानसून सत्र में कांग्रेस आवाज करेगी बुलंद
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव एबीपी न्यूज़ से कहा कि सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में इस बार जम्मू कश्मीर प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग बुलंद होगी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की बात प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कई बार बैठक में कर चुके हैं.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने के बाबत हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है. गुलाम अहमद मीर ने कहा, "हम कांग्रेस अध्यक्ष और नेता विपक्ष का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी". मीर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाने की मांग पर एकमत है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लगातार बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं और दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. किसी काम से पहले बारिश का होना शुभ संकेत माना जाता है और आज जम्मू में बारिश के बीच हमने प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है. अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री इस पर क्या रुख बनाते हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ इंडिया गठबंधन की घटक के सांसद अपनी आवाज बुलंद करेंगे.