Jammu-Kashmir Viral Video: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की चेहरे पर खुशी का रंग चढ़ा है तो वहीं स्थानीय लोग भी इस बर्फबारी को खुब एंजॉय कर रहे हैं. इन दिनों घाटी बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है. कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से कश्मीर का नजारा देखने लायक है. चारों तरफ बर्फ की चादरें खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कश्मीरी बच्चियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे बर्फ से खेलते नजर आ रहे हैं साथ ही दोनों ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर रहे हैं. दोनों बच्चियां कश्मीर की खूबसूरती को बयां कर रही हैं और बर्फ का लुत्फ उठा रही हैं. 

Continues below advertisement

पूरा कश्मीर और देश का बाकी हिस्सा घाटी में बर्फ आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन दक्षिण कश्मीर की दो छोटी बहनों के लिए, इंतजार और बर्फ आने पर दिखाई गई खुशी वायरल हो गई है. कश्मीर में बर्फबारी पर प्यारी दो छोटी लड़कियों की 'रिपोर्टिंग' का वीडियो वायरल हो रहा है. श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में रहने वाली जुड़वां बहनें जैबा और जैनब ने कश्मीर घाटी में बर्फबारी का एक सुंदर वर्णन करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दोनों 6 साल की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर आने और उनके साथ बर्फ पर खेलने की दावत भी दे रही हैं. 

कश्मीर के दो बच्चियों का वीडियो वायरल 

Continues below advertisement

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, जिनके 11 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कश्मीर में बर्फबारी पर रिपोर्टिंग करने वाली दो छोटी लड़कियों का आकर्षक वीडियो अपलोड किया है. जिसने निस्संदेह कई लोगों के लिए दिन को उज्जवल कर दिया है. वीडियो में दोनों जुड़वा बहनें बर्फ से खेलती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बारे में भी बखूबी बोलती नजर आ रही हैं. लड़कियां बहुप्रतीक्षित बर्फबारी से खुश हैं और कहती हैं कि उन्होंने इसके लिए अल्लाह से प्रार्थना की है.

इंटरनेट प्रशंसकों ने दिल और प्रेम इमोजी के साथ प्यारे वीडियो की प्रशंसा कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को  ''बहुत प्यारा'' बताया, और लड़कियों की आकर्षक और मासूम मुस्कान की प्रशंसा की. दोनों को एक फिल्म का भी इंतजार है, जिसका नाम “Twin Sisters” नाम हो और वह दोनों उस में भी बहनों का रोल करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Avalanche: जम्मू कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह