जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार (23 जुलाई) को नौशेरा तवी नदी में आई भारी बाढ़ के बीच एक किशोर एक टापू पर फंस गया था. इस किशोर लड़के को निकालने के लिए भारतीय सेना को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया था.
व्हाइट नाइट कोर के आर्मी एविएशन के बहादुर पायलटों ने मौके का फायदा उठाया और खराब मौसम के बावजूद तुरंत उड़ान भरी. पायलट खराब मौसम की स्थिति को पार करते हुए बचाव स्थल पर पहुंचे और नौशेरा तवी के बीचों-बीच नीचे की ओर उड़ान भरी, जहां किशोर लड़का अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहा था.
भारतीय सेना ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया
भारतीय सेना के पायलटों ने एक बार फिर तार की बाधाओं, उफान पर चल रही नदी और स्पष्ट लैंडिंग स्थल न होने के बावजूद असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फिर भी किशोर लड़के को बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित पहुंचाया.
यह साहस का कार्य उनके कर्तव्य से कहीं बढ़कर है. एक बार फिर, भारतीय सेना ने देश की सेवा में अपनी योग्यता साबित की है. वहीं, खराब मौसम के चलते राजौरी समेत प्रदेश की सभी नदियां उफान पर थीं.
भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक देना पड़ा
बता दें, खराब मौसम के चलते जम्मू के रामबन जिले में पहाड़ों से हुए भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक देना पड़ा. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पिछले लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने मंगलवार (22 जुलाई) को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
यह निर्णय छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें. भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में सड़कें ब्लॉक हो गई हैं और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है.