Jammu News: जम्मू में हाल ही में आयोजित एक रैली में एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साथ ही यह भी कहा कि ‘‘किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ यह गिरफ्तारी पक्का डांगा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए और 147 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हुई है.


पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को इस घटना को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन की आलोचना की थी और सवाल किया था कि क्या नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है.


'खुले तौर पर मुस्लिम नरसंहार का आह्वान किया'
महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब उपराज्यपाल प्रशासन कश्मीर में तिरंगा यात्रा में व्यस्त था, तो जम्मू में एक और घटना हुई, जिसमें दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों ने खुले तौर पर मुस्लिम नरसंहार का आह्वान किया.’’


जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने अपने पोस्ट में रैली का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि जम्मू में रैली में 'हत्या संबंधी नारे' लगाए गए. उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस प्रशासन ने इन अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?’’


Jammu Kashmir News: नेहरू और अब्दुल्ला के नाम पर रखे गए संस्थानों के नाम बदले पर भड़के फारूक, केंद्र से पूछा ये सवाल


पोस्ट पर रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए, पुलिस मीडिया सेंटर जम्मू ने कहा कि मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा, ‘‘दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी. जम्मू में किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.’’


इस पर, महबूबा ने कहा कि वह पुलिस की 'त्वरित कार्रवाई' की सराहना करती हैं.