Night Curfew in Samba: जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बीएसएफ इस क्षेत्र में बेहतर और प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके इसके लिए यह फैसला लिया गया है.


रात 9 से सुबह 6 बजे तर रहेगा कर्फ्यू


जिलाधिकारी अनुराधा गुप्ता द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नागरिकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोहरे और धुंध की आड़ में सीमापार से घुसपैठ की संभावना और ड्रोन के जरिये हथियारों की तस्करी  के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. 


बीएसएफ ने उठाया था कर्फ्यू लगाने का मुद्दा


सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान BSF अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन रात में कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया था ताकि वे अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभा सकें. डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सीमावर्थी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को विनियमित करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्र में बेहतर ढंग से  अपने कर्तव्य का पालन कर सके और भारतीय सुरक्षा के प्रति शत्रुतापूर्ण ताकतों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सके.


आकस्मिक स्थिति में दिखाना होगा पहचान पत्र


आदेश के मुताबिक यदि इस दौरान कोई सीमावर्ती इलाके में जाना चाहता है तो उसे पहले बीएसएफ और  पुलिस को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. आदेश का उल्लंघन करने वाले शख्स पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. चूंकि व्यक्तिगत रूप से आदेश का पालन करना संभव नहीं है, इसलिए इसे एकपक्षीय रूप से लागू किया जा रहा है. वापस नहीं लेने और रद्द नहीं किये जाने की स्थिति में यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो करके दो महीनों की अवधि तक लागू रहेगा.


यह भी पढ़ें: Kashmir Weather News: कश्मीर में शीतलहर से लोगों को मिली मामूली राहत, ‘चिल्लई कलां’ का दौर जारी