Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने मंगलवार को राजौरी हमले (Rajouri Terror Attack)  में शामिल आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की. पुलिस ने कहा, धंगरी राजौरी में भीषण आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में विशिष्ट जानकारी साझा करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. मुखबिर का विवरण गुप्त रखा जाएगा. राजौरी जिले के डांगरी गांव में रविवार को आतंकवादियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी और छह अन्य को घायल कर दिया.


दो बच्चों की भी मौत
सोमवार को आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. यूटी सरकार पहले ही आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है.






जांच में जुटी एनआईए
बता दें कि आज NIA की टीम राजौरी के डांगरी गांव पहुंची जहां आतंकी हमले में 6 नागरिक मारे गए थे. हमले में मारे गए सभी नागरिकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग डांगरी गांव में पहुंचे थे. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंक के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. घटना के बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया. जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. 


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हमले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की. वहीं पुलिस लोगों से संपर्क करके उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दे रही है. 


Kashmir Weather News: कश्मीर में शीतलहर से लोगों को मिली मामूली राहत, ‘चिल्लई कलां’ का दौर जारी