Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बारिश के पानी से भरी खाई में दो नाबालिग लड़कियां मृत पाई गईं, जबकि एक नौ वर्षीय लड़के की रविवार को यहां एक दुर्घटना में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आसिया (10) और ताहिरा (9) के शव सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके के लोअर बीरपुर में खाई से बरामद किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खानाबदोश परिवारों की ये लड़कियां अपने जानवरों को चराने गई थीं, लेकिन शनिवार शाम को उनके लापता होने की सूचना मिली.

खाई में बरामद हुए शवशुरुआती तलाश के बावजूद लड़कियों का पता नहीं चल पाया. लेकिन बाद में उनके शव खाई से बरामद किये गए. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़कियां दुर्घटनावश जलाशय में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. 

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह के पटियारी में एक स्कूटी और सेना की क्रेन के बीच टक्कर में प्रणव शर्मा (9) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लड़का दोपहिया वाहन पर सवार था जिसे उसके पिता चला रहे थे. दुर्घटना के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के वारवान और मारवाह घाटियों में 4 फीट बर्फबारी, लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर