Bijbehara News: जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में एक प्रवासी मजदूर का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कश्मीर घाटी में पहले प्रवासी मजदूरों की हत्या की घटना सामने आई है. ऐसे में स्थानीय पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर को रहस्यमयी परिस्थिति में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में मृत पाया गया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि यह व्यक्ति झारखंड का रहने वाला था. उसकी पहचान कृष्णा करमाल के रूप में हुई. वह 31 वर्ष का था. उसका शव बिजबेहरा के कांजीगुंड इलाके में सड़क पर मिला. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसका शव जीएमसी अनंदनाग ले जाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाना है. इसकी रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि मौत हत्या से हुई है या इसका कोई और कारण है.
पिछले साल हुई थी प्रवासी मजदूरों की हत्या
पिछले साल अक्टूबर में शोपियां जिले में बिहार के बांका से आए एक प्रवासी मजदूर अशोक कुमार चव्हाण की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके शव पर 3-4 गोलियों के निशान थे. उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद यह जम्मू-कश्मीर की पहली टार्गेट कीलिंग थी. हालांकि ऐसी घटनाएं उसके पहले भी सामने आई हैं.
एनआईए ने यूएपीए के तहत की है कार्रवाई
बीते साल जनवरी में आतंकवादियों ने अमृतसर के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी थी. उन्हें काफी करीब से गोली मारी गई थी. इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन दिन बाद उसने भी दम तोड़ दिया था. इन मामलों की जांच एनआईए कर रही है. नवंबर में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की संपत्ति भी जब्त की गई थी. उसपर यूएपीए की संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें- शराब बंदी के लिए व्यापारियों की अनूठी पहल, लाल चौक में लगाया बोर्ड, पर्यटकों से क्या है अपील?