Jammu and Kashmir Protest Over Kashmiri Pandit killing: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या किए जाने की घटना को लेकर विरोध जताते हुए श्रीनगर हवाई अड्डे (Srinagar Airport) की ओर बढ़ रहे कश्मीरी पंडितों को तितर-बितर करने के लिए शुक्रवार को लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी पहले मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के शेखपोरा इलाके में एकत्र हुए और इसके बाद उन्होंने हवाई अड्डे की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों से वहां से जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ने की जिद्द की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज (lath Charge) किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. 


किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. कश्मीरी पंडित उनके जीवन की रक्षा करने में सरकार के 'नाकाम' रहने के खिलाफ बृहस्पतिवार से प्रदर्शन कर रहे हैं. आतंकवादियों ने चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर राहुल भट को गोली मारी थी. भट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में क्लर्क के तौर पर सरकारी नौकरी मिली थी.
 
जानें महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा
इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके घर में नजरबंद रखा गया, जिससे वो प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बडगाम नहीं जा पाएं. पुलिस ने मुफ्ती के इस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि ये 'शर्मनाक है कि वैध और उचित विरोध' के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' की गई. उन्होंने पुलवामा में शुक्रवार को की गई एक पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि घाटी में लक्षित हत्याएं 'बेरोकटोकट जारी हैं.


ये भी पढ़ें:


Jammu Kashmir News: कश्मीरी युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने के आंकड़े में बड़ी गिरावट, आई है ये खबर


J&K News: महबूबा मुफ़्ती का आरोप- देश में मुसलमानों को उकसाने की हो रही कोशिश, समुदाय से की ये खास अपील