Manoj Sinha Inaugurates Foot Over Bridge: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार (29 जून) को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अमरनाथ यात्रियों के लिए इस बेस कैंप में फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 3 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की.

तीर्थयात्रियों के लिए सुगम आवागमन की सुविधा के मकसद से कैंप में एक नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया गया है. इससे कुशल सुरक्षा जांच सुनिश्चित होगी और श्रद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा समय कम होगा. 

तीर्थयात्रियों के लिए आवास, लंगर समेत कई सुविधाओं की समीक्षा

उपराज्यपाल ने डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर और यात्री निवास की प्रगति और तीर्थयात्रियों के लिए आवास, लंगर, बिजली और पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन और इमरजेंसी सेवाएं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सहित विभिन्न सेवाओं के कार्यों की समीक्षा की.

आतंकवादी हमले के पीड़ितों से मिले एलजी मनोज सिन्हा

एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले में मारे गए कश्मीरी नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''आज पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए कश्मीरी नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. दशकों तक, उन्हें हाशिए पर रखा गया और उनकी आवाज़ नहीं सुनी गई. न्याय से वंचित किया गया. उनके दर्द को नजरअंदाज किया गया, उनकी कहानियों को अनसुना किया गया और सच को जानबूझकर दबाया गया.''

धार्मिक नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों, व्यापारियों से चर्चा

इससे पहले 28 जून को जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नागरिक समाज संगठनों, धार्मिक नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों, व्यापार और व्यवसाय समुदाय के सदस्यों के साथ आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा की व्यवस्था को लेकर चर्चा की. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ''श्री अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली इतिहास और इसके उज्ज्वल भविष्य का एक शक्तिशाली प्रतीक है. यह वास्तव में लोगों की यात्रा है.''

बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे- LG

इसके साथ ही LG ने ये भी कहा, ''मैंने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में विकसित की गई यात्रा पटरियों पर सुविधाओं का जमीनी स्तर पर आकलन किया है. तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की संख्या लगातार बढ़ रही है और मुझे विश्वास है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पवित्र गुफा का दौरा करेंगे.''