Kishtwar Cloudburst Live: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 38 लोगों की मौत, 120 को बचाया, 35 की हालत नाजुक

Kishtwar Cloudburst Live Updates: किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. अब तक 38 लोगों की इसमें जान चली गई है. बचाव कार्य जारी है.

ज़हीन तकवी Last Updated: 14 Aug 2025 09:10 PM

बैकग्राउंड

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में कुदरत ने कहर बरपाया है. यहां जिले के चशोती गांव में बादल फटने से बड़ा नुकसान हो गया है. आपदा में अभी तक 38 लोगों...More

Kishtwar Cloudburst Live: अभी तक 120 लोगों को बचाया गया

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ त्रासदी में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और अब तक 120 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है.