Kishtwar Cloudburst Live: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 38 लोगों की मौत, 120 को बचाया, 35 की हालत नाजुक
Kishtwar Cloudburst Live Updates: किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. अब तक 38 लोगों की इसमें जान चली गई है. बचाव कार्य जारी है.
ज़हीन तकवी Last Updated: 14 Aug 2025 09:10 PM
बैकग्राउंड
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में कुदरत ने कहर बरपाया है. यहां जिले के चशोती गांव में बादल फटने से बड़ा नुकसान हो गया है. आपदा में अभी तक 38 लोगों...More
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में कुदरत ने कहर बरपाया है. यहां जिले के चशोती गांव में बादल फटने से बड़ा नुकसान हो गया है. आपदा में अभी तक 38 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 100 लोगों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन भी लोगों को रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.अब तक 120 लोगों को बचाया गयाअधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और अब तक 120 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवान भी शामिल हैं.अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक सहयोग कर रहे हैं.मचैल माता मंदिर जाने के लिए जमा थे लोगअधिकारियों ने बताया कि मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के चशोती गांव में यह आपदा अपराह्न 12 बजे से एक बजे के बीच आई. हादसे के समय मचैल माता यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.साढ़े नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित मचैल माता मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालु चशोती गांव तक ही मोटर वाहन से पहुंच सकते हैं, उसके बाद उन्हें 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है.दुकानें-पुलिस चौकी बहींचशोती गांव किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है. यहां श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक लंगर (सामुदायिक रसोईघर) इस घटना से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ. बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आ गई और दुकानों एवं एक सुरक्षा चौकी सहित कई इमारतें बह गईं.किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने आपदा के तुरंत बाद बचाव दल को रवाना किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी के लिए खुद भी घटनास्थल की ओर रवाना हुए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Kishtwar Cloudburst Live: अभी तक 120 लोगों को बचाया गया
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ त्रासदी में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और अब तक 120 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है.