Jammu Kashmir Election 2024 Highlights: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण में 68 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Jammu Kashmir Election Phase 3 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई. इसमें 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता थे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Oct 2024 11:20 PM

बैकग्राउंड

Jammu Kashmir Election 3rd Phase: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार (1 अक्तूबर) को मतदान खत्म हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ...More

Jammu Kashmir Election 2024: कुल वोटिंग प्रतिशत 63.45 पर पहुंच गया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 68.72 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. यहां एक बयान में कहा गया कि इस चरण के संपन्न होने के साथ विधानसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 63.45 पर पहुंच गया है. चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 फीसदी और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 फीसदी मतदान हुआ था. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.