Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार (26 मार्च) की रात हादसा हो गया, जहां एक बस के नवयुग सुरंग की दीवार से टकराकर पलट जाने से उसपर सवार 12 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इस हादसे की जानकारी दी.
अधिकारियों के अनुसार, बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, जो काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई. उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और घायलों को बाहर निकाला.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम की बस बनिहाल काजीगुन नवयुग सुरंग में पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. कई घायलों को काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें