Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के गुटलीबाग गांव में कम से कम 27 लोगों में पीलिया की पुष्टि हुई है, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. इस जानकारी के बाद से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं कि वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें.

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वो ठीक हो रहे हैं. इस बीच स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि संक्रमण के पीछे मुख्य कारण दूषित पानी है. अधिकारियों ने कहा कि पानी के सैंपल पहले ही लिए जा चुके हैं और रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

पीलिया क्या है?अमेरिकन फैमिली फिजिशियन (AAFP) के मुताबिक, पीलिया में त्वचा, श्लेष्म झिल्ली और आंखों का सफेद हिस्सा पीला हो जाता है. जब शरीर बिलीरुबिन नाम का कंपाउंड सही तरह से प्रोसेस्ड नहीं कर पाता है. लाल रक्त कोशिकाओं के ब्रेक डाउन होने पर बिलीरुबिन का प्रोडक्शन होता है. लिवर इस गंदे पदार्थ को फिल्टर करता रहता है. जब शरीर में इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है तो लिवर इसे साफ नहीं कर पाता है. इससे पीलिया हो सकती है.  पीलिया का कारणहेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पीलिया किसी ऐसे डिसऑर्डर के कारण या बहुत ज्यादा बिलीरुबिन के उत्पादन या लिवर के फिल्टर न करने से होता है. डॉक्टर के मुताबिक, कुछ तरह की दवाईयों के  साइड इफेक्ट्स, पित्त की पथरी, शराब ज्यादा पीने, पित्ताशय या अग्नाशय कैंसर या सिरोसिस-हेपेटाइटिस जैसे लिवर वाली बीमारियों की वजह से भी पीलिया हो सकता है. इसका मतलब साफ है कि पीलिया त्वचा से जुड़ी बीमारी नहीं है. ज्यादा सावधानी रखकर इस बीमारी से बच सकते हैं.

पीलिया से बचने का उपाय2021 के एक अध्ययन के अनुसार धूम्रपान-शराब से बचकर पीलिया को खतरे को कम कर सकते हैं.लाइफस्टाइल में बदलाव कर लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.संतुलित आहार लें.नियमित तौर पर एक्सरसाइज करें.दवाईयों का सावधानीपूर्वक सेवन करें.

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल को JPC की मंजूरी मिलने पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'अभी कोई कानून नहीं बना है'