श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित IIT जम्मू (IIT Jammu) में कम से कम 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ मेंबर शामिल हैं. यह जानकारी IIT जम्मू के प्रशासन ने दी. इसके बाद प्रशासन ने फैसला किया है कि अब ऑनलाइन क्लास चलेगी और फैकल्टी घर से काम करेंगे. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार IIT जम्मू के प्रशासन ने कहा- 'IIT जम्मू के स्टाफ, फैकल्टी और छात्रों समेत 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं. IIT अब ऑनलाइन क्लास चलाएगी और फैकल्टी घर से काम करेंगे.' 


उधर कश्मीर में मंगलवार ओमिक्रोन के मामले पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ओमिक्रोन के 5 मामले सामने आए हैं  जिनमें तीन  टूरिस्ट और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं. कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक मीर मुश्ताक ने बताया, ‘ओमिक्रोन कश्मीर तक पहुंच ही गया, इससे संक्रमण के पांच मामले मिले हैं. सुरक्षित और स्वस्थ रहिए. कोविड प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करें.’


कोरोना वायरस से 1148  नए मामले
बारामूला जिले के उरी और शोपियां में ओमिक्रोन से संक्रमित एक-एक मरीज मिला है. इसी तरह 3 पर्यटक ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब 8 हो गई है. जम्मू में पिछले महीने तीन लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.


बता दें जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस से 1148  नए मामले आए. रोजाना आने वाले मामलों फिलहाल 63% तक की वृद्धि हो चुकी है.  अधिकारियों के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 4,542 हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,46,506 हो चुके हैं. मंगलवार को पाए गए नए मामलों में से जम्मू से 640 रोगी जबकि कश्मीर  से 508 केस मिले.  राज्य में फिलहाल 4810 केस एक्टिव हैं.


Lata Mangeshkar: कोरोना काल में दो साल से घर से नहीं निकलीं लता मंगेशकर, फिर कैसे हुआ कोरोना? कहीं वजह ये तो नहीं


Coronavirus Mask: कपड़े वाला मास्क पहनते हैं, तो सिर्फ 15 मिनट में Omicron से संक्रमित हो सकते हैं, जानें क्या है CDC की सलाह