जम्मू पुलिस ने कनाचक में रिंग रोड पर नाचते हुए हथियार लहराने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जम्मू पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, हाल ही में कनाचक इलाके में रिंग रोड पर नाचते हुए, धारदार हथियार और लाठियां लहराते हुए कुछ लोगों का एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इससे लोगों में दहशत पैदा हुई और पुलिस को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा. कनाचक पुलिस थाने में अवैध रूप से हथियार रखने और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में FIR संख्या 104/2025, धारा 191(2), (3) BNS और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
SHO कनाचक की टीम ने मारे छापे
जम्मू पुलिस के मुताबिक, त्वरित कार्रवाई करते हुए SDPO दोमाना और SP ग्रामीण जम्मू की देखरेख में आईसीबीपीपी संदवान और आईसीबीपीपी गजनसू, SHO कनाचक की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे.
परिणामस्वरूप, 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य जो फरार हैं, उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. आरोपियों में मोहम्मद अकरम उर्फ बच्चू, पुत्र रशीद अब्दुल, निवासी राजपुरा, तहसील मढ़, जिला जम्म, मोहम्मद अमीर उर्फ मोनू, पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी राजपुरा और मुश्ताक अहमद उर्फ बिल्ला, पुत्र मैयान, निवासी राजपुरा, तहसील मढ़, जिला जम्मू शामिल हैं.
2 धारदार हथियार और कुछ लाठियां बरामद
इनके अलावा मोहम्मद मनीर उर्फ बल्लू, पुत्र सैफ अली, निवासी डब करम दीन, तहसील मढ़, जिला जम्मू को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही, साहिल शर्मा, पुत्र परषोतम लाल, निवासी चट्ठा गुज्जरां, और निखिल नंदन, पुत्र मदन लाल, निवासी चट्ठा गुज्जरा भी आरोपियों में शामिल हैं.
पुलिस ने इन सभी के पास से 2 धारदार हथियार और कुछ लाठियां बरामद की हैं और साथ ही एक टाटा मोबाइल को भी जब्त किया गया है. जम्मू पुलिस ने जनता से ऐसे अवैध और भड़काऊ कार्यों में शामिल न होने की अपील की है. अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी दी है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.