पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में दुल्हन ने न केवल शादी से इनकार किया था बल्कि पुलिस के सामने दहेज मांगने की लिखित शिकायत भी की थी, जिसके बाद दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया. वही पीड़ित लड़की के समर्थन में कई राजनीतिक, गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन आ गए हैं.
युवक और उसके पिता पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोपगौरतलब है कि बीते शनिवार (18 जनवरी) को सतवारी के रायपुर में एक परिवार के घर में बारात आनी थी, लेकिन एक दिन पहले ही दूल्हे वालों ने इस शादी से इनकार कर बारात नहीं लाने की बात कही. इसके बाद लड़की के परिवार ने शिकायत में युवक और उसके पिता पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.
लड़की के भाई ने बताई यह बातएसपी को लड़की के भाई ने बताया कि बरात के एक दिन पहले दूल्हे के परिवार से फोन आता है कि वे बरात लेकर नहीं आएंगे. क्योंकि, लड़का शादी नहीं करना चाहता. जबकि, जुलाई महीने में रिश्ता हुआ था और इसके बाद से ही लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. शगुन के दिन भी जितना हो सकता था उतना दहेज भेजा. लेकिन, बरात के एक दिन पहले मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने कड़ाके की ठंड में नवजात को झाड़ियों में छोड़ा, पुलिस ने देखभाल का लिया जिम्मा