Jammu and Kashmir: जम्मू के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फ की सफेद चादर ने न केवल त्रिकुटा पहाड़ियों को बल्कि श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर को भी अपने अंदर समेट लिया है.
जिसके बाद श्रद्धालुओं के साथ लोगों में भी मौसम के इस खूबसूरत मिजाज को लेकर उत्साह है. खास बात यह है कि इन दोनों श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं चलिए यह बर्फ डबल बोनस बनकर गिरी है. देशभर से श्रद्धालु जहां इन दोनों कम भीड़ होने के चलते आराम से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता
वहीं यहां गिरी बर्फ उन्हें खूब आकर्षित कर रही है. इससे बर्फ से उनके दर्शन में एक अलग आनांद आ रहा है. इन श्रद्धालुओं का दावा है कि वह जम्मू कश्मीर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ यहां की पहाड़ों पर गिरी बर्फ को देखने आते हैं. ऐसे में अगर उन्हें माता वैष्णो देवी की पवित्र त्रिकूट पर्वत पर ही बर्फ दिख जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
बर्फ में माता के दर्शन करने का अलग अनुभव
श्रद्धालुओं का दावा है कि बर्फ के कारण यहां ठंड तो बढ़ गई है लेकिन माता के जयकारे लगाते हुए इस बर्फ में माता के दर्शन करने का अनुभव ही अलग है. गौरतलब बैंक इन दिनों माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती है और ऐसे में मकर संक्रांति के आसपास माता रानी की पुरानी गुफा भी खोल दी जाती है. गौरलतब है कि जम्मू-कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी मौसम का हाल सुहाना है. ठंड के साथ पूरे कश्मीर में बर्फबारी से पयटकों का लुत्फ बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बिजली विभाग का बकाया वसूली अभियान, काटे कई कनेक्शन, 3600 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य