Jammu-Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में बीते तीन-चार दिन से हो रही भारी बर्फबारी और तेज बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस वजह से नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच कश्मीर में प्रशासन सतर्कता ने बरतते हुए फैसला लिया है कि मंगलवार (30 अप्रैल) को स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इतना ही नहीं, कश्मीर यूनिवर्सिटी ने भी मंगलवार को होने वाले एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी है. 


इसके अलावा, खराब मौसम और लगातार बारिश के चलते उधमपुर जिले के दूदू-बसंतगढ़, कुलवंता और पंचारी क्षेत्रों में स्कूल 30 अप्रैल को बंद रहेंगे. इसके आदेश उधमपुर ज़िला मजिस्ट्रेट सलोनी राय ने दिए हैं.






जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में भारी बारिश की वजह से सभी जल स्त्रोतों का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. कुपवाड़ा जिले के पोहरु नल्लाह में खतरे की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि झेलम नदी सहित कई जल स्त्रोत अभी भी खतरे के निशान से नीचे हैं. 


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, मंगलवार की शाम तक मौसम बारिश वाला बना रहेगा. इसके चलते कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए गायर सेकंडरी लेवल तक के सभी क्लासेस मंगलवार के लिए बंद रखे हैं. अनुमान है कि बुधवार से मौसम में सुधार आएगा. 1 मई से 5 मई तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं हैं. 


इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले में भारी बारिश के चलते 29 अप्रैल को भी स्कूल बंद रखे गए. JKDMA ने खराब मौसम और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी, जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर 29 अप्रैल को भी स्कूलों में छुट्टी थी. अब 30 अप्रैल को भी स्कूलों में छुट्टी रखी गई है. 




हंदवाड़ा और कुपवाड़ा कस्बों के कुछ इलाकों में पानी भर गया है, जिसके मद्देनजर प्रभावित इलाकों में लोगों को बाहर निकालने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है.