Jammu Kashmir Latest News: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल गांव के सोफीगुंड अरिपाल इलाके में बुधवार (4 दिसंबर) शाम को अज्ञात आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक जवान को गोली मार दी. जवान की पहचान सोफीगुंड निवासी दिलहर मुश्ताक के रूप में हुई है. बता दें कि मुश्ताक पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपनी कार से घर जा रहे थे.
जवान के पैर में लगी गोलीयह घटना बुधवार (4 दिसंबर) शाम को हुई है. आतंकियों ने जवान की कार पर कई गोलियां चलाईं, जिस कारण कार की खिड़की और दरवाजे पर कई गोलियां लगीं, जिसमें से एक गोली जवान के पैर में लग गई. इस हमले के कारण इलाके में उस समय से दहशत फैल गई. पैर में गोली लगने के बाद घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जवान दिलहर मुश्ताक की हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान बारामुल्ला के पट्टन इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और छुट्टी पर थे.
तलाशी अभियान हुई शुरूइस बीच, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी है. हालांकि, इस घटना ने इलाके में सुरक्षाकर्मियों के सामने चुनौतियों की श्रृंखला को और बढ़ा दिया है, जहां आतंकवादी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है.
लगातार हो रहे हैं इस तरह के हमले
गौरतलब है कि कश्मीर में नियमित अंतराल पर लगातार आतंकियों की ओर से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह की वारदात में कई जवान के साथ-आम लोग भी अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सेना ने कई आतंकियों को भी मार गिराया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में विधायकों की सैलरी और विकास निधि पर सियासत गर्म, BJP बोली- 'जनता का है दबाव'