Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनकर तैयार हो गया है. चिनाब ब्रिज से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर देश का पहला केबल-स्टेड ब्रिज अंजी खड्ड रेल पुल बनाया गया है. चिनाब की सहायक नदी अंजी पर बना केबल-स्टेड ब्रिज तकनीक और भारतीय इंजीनियरिंग कौशल का बेजोड़ नमूना है.
केबल-स्टेड ब्रिज की ऊंचाई फ्रांस के एफिल टावर समान है. सिर्फ एक पिलर पर खड़े अंजी खड्ड रेल पुल को केबल तकनीक पर तैयार किया गया है. अंजी खड्ड रेल पुल ट्रायल रन पूरा हो चुका है.
अगले महीने लोकार्पण के बाद रेलवे ने नियमित रूप से ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है. केबल-स्टेड ब्रिज रियासी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. केबल तकनीक से तैयार देश का पहला रेल पुल है. अंजी नदी पर बनाया गया खूबसूरत और बेमिसाल पुल 725 मीटर लंबा है. अंजी खड्ड रेल पुल को तीन हिस्से में बनाया गया है. 473 मीटर का हिस्सा केबल तकनीक पर है.
पुल को 96 केबल की मदद से तैयार किया गया है. ऊधमपुर-बडगाम-श्रीनगर रेल परियोजना के तहत बनाए गए अंजी खड्ड रेल पुल को 550 करोड रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
खूबसूरत वादियों के बीच केबल-स्टेड ब्रिज
नदी की सतह से 331 मीटर की ऊंचाई पर अंजी खड्ड रेल पुल बनाया गया है. सिंगल लाइन ट्रैक के दोनों तरफ तकरीबन चार मीटर की जगह छोड़ी गई है. पर्यटक दो कार एक साइड में खड़ी कर सकते हैं. पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच अनूठे केबल ब्रिज को तैयार करने में कई किलोमीटर लंबी सड़क का भी निर्माण करना पड़ा था.
देश में केबल तकनीक पर आधारित पहला अंजी खड्ड रेल पुल पर ट्रेनों का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. कुछ दिनों पहले वंदे भारत ट्रेन ने भी सफलतापूर्वक ट्रायल किया है.
ट्रकों को खड़ा कर मजबूती का आंकलन
दोनों तरफ ओवरलोड ट्रकों को खड़ा कर मजबूती का भी आंकलन किया जा चुका है. केबल-स्टेड ब्रिज पर तूफान और भूकंप का भी असर नहीं होगा. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने पुल को क्लीयरेंस दे दी है.
ऊधमपुर बड़गाम रेल ट्रैक शुरू होने पर अंजी खड्ड रेल ब्रिज का भी लोकार्पण होगा. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने में चिनाब और अंजी रेल पुलों के साथ ऊधमपुर बड़गाम रेल मार्ग भी देश को समर्पित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कितने बाहरी लोगों को मिला निवास प्रमाण पत्र? उमर अब्दुल्ला सरकार ने बताया