India Strikes in Pakistan: भारत ने गुरुवार की रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित कई जगहों पर पाकिस्तान की ओर से मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने की कोशिशों को नाकाम कर दिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि वे जम्मू जा रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट कर लिखा, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं." इसी के साथ उमर अब्दुल्ला एक तस्वीर भी शेयर की है.
भारतीय सेना की ओर से क्या कहा गया?
बता दें कि जम्मू, पठानकोट, उधमपुर के अलावा अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा सहित कई जगहों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप आज जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल एवं ड्रोन ने निशाना बनाने का प्रयास किया.’’ प्रवक्ता ने कहा कि इन खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्परता से विफल कर दिया गया.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति की हानि होने की सूचना नहीं है.’’ अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति के बीच संघर्ष दूसरे दिन और बढ़ गया. सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आयी मिसाइलों एवं ड्रोन ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा एवं अरनिला कस्बों को निशाना बनाने का प्रयास किया, किंतु भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें नाकाम कर दिया.