Farooq Abdullah News: भारत और मालदीव के बीच पैदा हुए विवाद के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने हमेशा मालदीव की मदद की है. साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि मालदीव और हिंदुस्तान में ये विवाद क्यों हो रहा है लेकिन भारत में हिंदू और मुसलमान में नफरत भी इसकी वजह हो सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी मालदीव नहीं गए हैं इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. 


दरअसल, मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों को अब निलंबित कर दिया गया है  मालदीव की सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त मुनु मुहावर को सूचित किया कि मोदी के खिलाफ टिप्पणी सरकार के रुख को प्रदर्शित नहीं करती. मालदीव के तीन उप मंत्रियों - मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू वाली मालदीव की सरकार ने रविवार को उनके पदों से निलंबित कर दिया. 


मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है. कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई प्रमुख हस्तियों ने रविवार को लोगों से 'भारतीय द्वीपों' और तटीय स्थलों का पता लगाने की अपील की. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी किए गए जिनमें दावा किया गया कि विवाद के मद्देनजर कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर ‘‘अपमानजनक टिप्पणियों’’ से अवगत है और इन नेताओं के व्यक्तिगत विचार देश के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. 


BJP के गढ़ में फारूक अब्दुल्ला ने की रैली, कहा- 'अगर हमें पाकिस्तान जाना होता तो...'