जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को एक तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर घर पर इसे फहराना चाहिए और इसकी इज्जत बढ़ानी चाहिए.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “राष्ट्रीय ध्वज को और ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है. हमें उन लोगों के पदचिह्नों पर चलना चाहिए जिन्होंने इस ध्वज के सम्मान के लिए अपनी जान तक दे दी.” उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि सही काम करने के लिए अकेले होने पर निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि अकेला व्यक्ति भी बड़ा बदलाव ला सकता है.
'तिरंगा फहराना अब सरकारी इमारतों तक सीमित नहीं'- उमर अब्दुल्ला
सीएम ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ साल पहले राष्ट्रीय ध्वज केवल सरकारी इमारतों और आधिकारिक समारोहों तक ही सीमित था. लेकिन एक शख्स ने अपने घर में तिरंगा फहराने का अधिकार पाने के लिए अदालत का रुख किया और कानून में बदलाव हुआ. अब हर घर में तिरंगा फहराना संभव है. उन्होंने कहा, “मुल्क का कानून पहले सरकारी संस्थानों तक ही झंडा फहराने की अनुमति देता था, लेकिन एक नागरिक ने अपने घर में झंडा फहराने की लड़ाई लड़ी. उसने अमेरिका में अपने दोस्तों के कमरों में उनके मुल्क के झंडे देखे, पर खुद अपने कमरे में तिरंगा नहीं लगा सका. उस व्यक्ति ने अदालत के दरवाजे खटखटाए और सरकार को कानून बदलने के लिए मजबूर किया.”
उमर अब्दुल्ला ने जोर दिया कि कई लोगों ने इस तिरंगे की खातिर अपनी जान की कुर्बानी दी. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि वे अकेले क्या कर सकते हैं, बल्कि उन्होंने अकेले ही अपने मिशन को पूरा किया. सीएम ने कहा, “अगर हमारा इरादा सही हो, तो हम अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इस तिरंगे की आन और शान बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मकसद यही है कि यह झंडा सिर्फ सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित न रहे, बल्कि यह हमारी पहचान और सम्मान का प्रतीक बने. हमें इसे इस कदर संजोना चाहिए कि यह बुलंदियों तक पहुंच सके, और उन शहीदों को याद रखते हुए, जिन्होंने इसे बचाने के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी, उनके कदमों पर चलना चाहिए. सीएम ने अंत में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वे इस अभियान में लगातार शामिल रहें ताकि देशभक्ति की भावना और तिरंगे का सम्मान हर घर में बढ़ सके.