Iltija Mufti News: पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल तैयार है. इसमें मुस्लिम चेहरों को भी शामिल किया गया है. इस बीच पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ मुस्लिम सांसदों को विदेश भेजा जा रहा है तो वहीं मुखर मुस्लिम प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा, ''हम सीमा पार आतंकवाद पर फोकस करने के लिए प्रख्यात मुस्लिम सांसदों को विदेश भेज रहे हैं, लेकिन घर पर हम मुखर मुस्लिम प्रोफेसरों को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं, जिससे उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है. जय हो.''

7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कई मुस्लिम चेहरे

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत अहम साझेदार देशों का दौरा करेंगे. डेलिगेशन का ये दौरा 23 मई से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा. इसमें बड़े मुस्लिम चेहरों में सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी शामिल किया गया है. हालांकि सलमान खुर्शीद अभी सांसद नहीं हैं.

पहलगाम आतंकी हमला भीषण त्रासदी- इल्तिजा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को भीषण त्रासदी करार दिया था. उन्होंने कहा था, ''इस समय हर कश्मीरी का दिल टूटा हुआ है.'' इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने इस घटना पर दोषारोपण से बचने की सलाह भी दी थी. पीडीपी नेता ने कहा ये भी कहा था कि हजारों सैलानी जहां जाते हैं, वहां आतंकवादियों का पहुंचना गंभीर सुरक्षा चूक को दर्शाता है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.