ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके साथ विदेश दौरे पर गए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज के समय में ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जब हम गुलाम नबी आजाद से अस्पताल में मिलने गए तो उनकी आंखें भर आईं.

बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने शेयर की तस्वीर

बता दें कि गुलाम नबी आजाद जिस डेलीगेशन का हिस्सा हैं उसका नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आजाद की सेहत स्थिर है.  

उनकी हालत स्थिर है- बैजयंत पांडा

उन्होंने लिखा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में ही गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उनकी हालत स्थिर है, वे मेडिकल सुपरविजन में हैं और कुछ टेस्ट करवाए जाएंगे. बहरीन और कुवैत में हुई मीटिंग में उनका योगदान बहुत प्रभावशाली था और वे बिस्तर पर पड़े होने से निराश हैं. सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी मौजूदगी हमें बहुत याद आएगी."

उनकी आंख भर आईं- निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट में कहा, "तबीयत ख़राब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया. आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनकी आंख भर आईं. आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

सऊदी अरब पहुंची डेलीगेशन टीम

बैजयंत पांडा ने अपने एक और पोस्ट में बताया कि उनके साथ डेलीगेशन सऊदी अरब के रियाद पहुंच गई. यहां उनके साथ गई टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.