Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बंपर जीत के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार गठन की तैयारी में है. इसको लेकर पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम एलजी मनोज सिन्हा से समय मांगेंगे और समर्थन पत्र लेकर जाएंगे और उनसे सरकार बनाने की तारीख पूछेंगे. 

फारूक अब्दुल्ला ने ये आगे कहा, हमें आम आदमी पार्टी से भी समर्थन मिला है. सभी विपक्षी पार्टियों को हमारे साथ आना चाहिए. हमें नफरत खत्म करनी है. उन्होंने कहा कि  जम्मू-कश्मीर देश का ताज है, अगर ताज नहीं चमकेगा तो देश कैसे चमकेगा.

 

'जम्मू में किया गया झूठा प्रचार'पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा, "जम्मू में झूठा प्रचार किया गया कि वहां पत्थरबाजी, आतंकवाद शुरू हो जाएगा, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि उनकी जमीनें छीन ली गईं, उनके पास नौकरियां नहीं हैं, हमें उनके दिलों से उस प्रचार को खत्म करना है. हम शांति से रहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि केंद्र यहां राज्य का दर्जा बहाल करे ताकि सरकार यहां काम कर सके."

पाकिस्तान पर क्या कहा? पकिस्तान से बातचीत के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं की दोनों देशो में अमन शांति आए. हम चाहते हैं की हम फिरसे SAARC को शुरू करें और बातचीत के मुद्दे को आगे बढ़ाएं. हम बड़े भाई हैं हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए."

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस को मिली बहुमतबता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को बहुमत मिला है. सूबे की 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 तो वहीं, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.