Mata Vaishno Devi Mandir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे. खास बात यह रही कि वे श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से कटरा तक नई शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करते हुए पहुंचे.
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने अपने सिर पर सफेद हैट और आंखों पर काला चश्मा पहला हुआ था. जैसे ही वे कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरे, भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने मीडिया से कहा, “माता ने बुलाया है, इससे कम क्या हो सकता है.”
चिनाब ब्रिज पार कर रहा था तो मेरी आंखों में आंसू आ गए- फारूक अब्दुल्लाफारूक अब्दुल्ला ने एएनआई को दिए बयान में इस वंदे भारत ट्रेन यात्रा को जम्मू-कश्मीर और बाकी देश के बीच एक ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव बताया. उन्होंने कहा, “यह जम्मू-कश्मीर को देश से जोड़ने वाला सबसे बड़ा तोहफा है. जब मैं चिनाब ब्रिज पार कर रहा था, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, ये सोच के कि क्या ये सच में हो रहा है. आज वह दिन आ गया है जब हम कश्मीर से पूरे देश में ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.”
ये हमारे लिए सबसे बड़ा फायदा हुआ है- फारूक अब्दुल्ला पीटीआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस ट्रेन से कटरा की यात्रा करके बेहद खुश हूं. यह ट्रेन हम सभी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. हवाई यात्रा की महंगी टिकटों की चिंता किए बिना लोग अब आसानी से यात्रा कर सकेंगे. मुझे उम्मीद है कि आम लोग इस ट्रेन का भरपूर लाभ उठाएंगे.” उन्होंने कहा कि यह ट्रेन आम जनता के लिए राहत का साधन बनेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया था. इस दौरान जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. उन्होंने भी पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से जम्मू-कश्मीर में रेल संपर्क को नया आयाम मिला है.