Doda Accident: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार (15 जुलाई) को एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि टेंपो के चालक ने पोंडा के निकट डोडा-भर्थ मार्ग के एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने कहा, गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक पांच वर्षीय उज्मा जान को जम्मू रेफर किया गया है.

मृतकों की पहचान मोहम्मद अशरफ (35), मंगता वानी (51), अत्ता मोहम्मद (33), तालिब हुसैन (35) और रफीका बेगम (60) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे में घायल हुए परवेज ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि गाड़ी पूरी तरह भरी हुई थी. पता नहीं, टेंपो  को फिर क्या हुआ. तेज आवाज आई. हम हादसे के बाद बेहोश हो गए. हमें लोग अस्पताल लेकर आए.

वाहन के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और बाद में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी वहां पहुंचे और राहत-बचाव कार्य चलाया.

उप-राज्यपाल ने जताया दुख

डोडा में हुए हादसे पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया. उप-राज्यपाल ने कहा, "डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह से बात की. हर संभव मदद और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. डीसी व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित अपडेट दे रहे हैं. आवश्यकतानुसार आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी.