जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तारी ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. मंगलवार (9 सितंबर) को उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ PSA का इस्तेमाल पूरी तरह गलत और निवारक निरोध की शक्तियों का दुरुपयोग है. उन्होंने साफ कहा कि मेहराज की रिहाई होनी चाहिए और इस मामले में प्रशासन का रवैया अनुचित है.

डोडा में AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार (9 सितंबर) को डोडा में AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. डोडा ईस्ट से विधायक की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जताया.

Continues below advertisement

डुनाडी में पुलिस से भिड़े समर्थक

प्रदर्शन के दौरान डुनाडी इलाके में माहौल और गर्म हो गया, जब समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. हाथापाई और धक्का-मुक्की के बीच लोग सड़कों पर जमा रहे और लगातार “मेहराज को रिहा करो” के नारे लगाए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, जिससे तनाव और बढ़ गया.

मेहराज मलिक पर क्या हैं आरोप?

AAP विधायक मेहराज मलिक अपने विवादास्पद बयानों और व्यवहार के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं. उन पर शांति भंग करने और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं. डोडा के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ 18 FIR दर्ज हैं.

हाल ही में उन्होंने एक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर हंगामा किया था और आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों को गालियां दी थीं, जिसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. PSA के तहत उनकी गिरफ्तारी ने इस मामले को और गरमा दिया है.