दिल्ली के रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त दिख रही है. सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर तंज करते हुए कहा कि 'और लड़ो आपस में.' दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट हुई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दिल्ली से पहले हरियाणा में भी कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं हो पाया. हरियाणा के नतीजों में बीजेपी को फिर जीत मिली. अब दिल्ली में रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर उमर अब्दुल्ला का ये बयान कई इशारे करता है.
इंडिया गठबंधन के दलों ने आप को दिया है समर्थन
बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल सपा, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी) और हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया था. इन दलों माना कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए उन्हीं का समर्थन करना चाहिए.
चुनाव आयोग का आंकड़ा
9 बजकर 50 मिनट तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं. बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन 476 से आगे चल रहे हैं. गोपाल राय 5602 वोटों से आगे चल रहे हैं. आले मोहम्मद इकबाल 3931 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के मजिंदर सिंह सिरसा 3338 वोटों से आगे चल रहे हैं. कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी 1149 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से सीएम आतिशी पीछे चल रही हैं. मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय 956 वोटों आगे चल रहे है. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय 459 वोटों से आगे चल रही है.